नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए 17 साल बाद टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। इस मौके पर टीम इंडिया को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी। अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पीएम मोदी को X पर धन्यवाद कहा है।
सोशल मीडिया X पर पीएम मोदी ने रोहित शर्मा को बधाई दी थी। पीएम मोदी ने लिखा था- “प्रिय रोहित शर्मा, आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने टीम इंडिया को एक नया आयाम दिया है। आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा।” पीएम मोदी ने ये भी बताया था कि उन्होंने रोहित शर्मा से बात भी की है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को X पर रिप्लाई दिया है। रोहित शर्मा ने लिखा- “नरेंद्र मोदी सर, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इन शब्दों के लिए। विश्व कप को वापस घर लाने में सक्षम होने पर पूरी टीम और मुझे गर्व है। हम इस बात से भी काफी प्रभावित हैं किस तरह इस पल ने सभी को खुशी दी है।”