EntertainmentInternational

पाकिस्तानी एक्टर ने गोविंदा के पैर छुए तो पड़ोस में मचा बवाल, लोग बोले- तुम मुसलमान कहलाने के लायक नहीं

मुंबई। फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स अवार्ड 2022 में बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा के पैर छूना पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा को महंगा पड़ गया है। पाकिस्तान में अब उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लोग उन्हें इस्लाम का पाठ भी पढ़ा रहे हैं।

दरअसल फिल्मफेयर 2022 से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से से वायरल हो रहा है। वीडियो में फहाद मुस्तफा गोविंदा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वह वीडियो में कहते हैं, ‘मैंने जब एक्टिंग की शुरुआत की तो गोविंदा सर से काफी इंस्पायर था। सर, हम आपके फैन हैं, और हमें पाकिस्तान में ऐसा लगता था कि जो भी एक्टिंग करनी है, वह आपके जैसी करनी है। फिर इंडस्ट्री में रणवीर सिंह आ गए। सर, हम आपके भी फैन हैं.’

फहाद मुस्तफा ने गोविंदा के लिए आगे कहा, मुझे लगता है कि सर, हम आपके बहुत बड़े फैन हैं और आप ही के फैन रहेंगे. बहुत खुशकिस्मती है कि आज हम उस स्टेज पर खड़े हैं, जहां पर आप खड़े थे. एक बार फिर गोविंदा सर के लिए बहुत सारी तालियां होनी चाहिए, क्योंकि मेरे लिए यह बहुत अनरियल है. मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान और इंडिया फिर से एक हो और अच्छा-अच्छा काम करें.’ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई पाकिस्तानी वीडियो के कमेंट में फहाद मुस्तफा की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH