महाकुंभ नगर। कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के पहले दिन लगभग डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वहीं, श्रद्धालुओं और साधु-संतों की भीड़ के बीच महाकुंभ में एक साध्वी पिछले दो दिनों से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी बताया जा रहा है।
इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ और तस्वीरें भी वायरल हैं और बताया जा रहा है कि महाकुंभ में सबसे सुंदर कही जा रहीं साध्वी वास्तव में एंकर हर्षा रिछारिया हैं। इंटरनेट पर लोग अलग-अलग तस्वीरें शेयर कर उनके बारे में लिख रहे हैं। दावा यह भी किया जा रहा है कि दो महीने पहले ही हर्षा रिछारिया ने बैंकॉक में एक डेस्टिनेशन वेडिंग शो किया था। सजग टीम ने इन दावों की पड़ताल की है।
सोशल मीडिया पर क्या है दावा?
इंटरनेट पर लाल रंग की ड्रेस में एक महिला का वीडियो सबसे ज्यादा वायरल है। इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यही वह साध्वी हैं, जो इस समय महाकुंभ में सुर्खियों में हैं। इसके अलावा कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं और बताया जा रहा है कि एंकर हर्षा ने केवल सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए साध्वी का भेष अपनाया है।