कांग्रेस महासचिव और केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा जल्द ही सगाई के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी होने वाली मंगेतर फोटोग्राफर और कम्युनिकेशन प्रोफेशनल अवीवा बेग हैं। दोनों पिछले सात सालों से रिलेशनशिप में हैं और अब अपने रिश्ते को शादी में बदलने का फैसला कर चुके हैं।
परिवार की मंजूरी और समारोह
सूत्रों के अनुसार, दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी है। सगाई समारोह संभवतः राजस्थान में आयोजित किया जाएगा। वाड्रा परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि सगाई का प्रस्ताव रेहान ने रखा था और अवीवा ने इसे स्वीकार कर लिया।
कौन हैं अवीवा बेग?
अवीवा बेग नई दिल्ली की रहने वाली हैं और फाइन आर्ट फोटोग्राफर व प्रोड्यूसर हैं। वे ‘अटेलियर 11’ की को-फाउंडर भी हैं, जो एक फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है। उन्होंने कई प्रमुख प्रदर्शनियों में हिस्सा लिया है, जैसे ‘You Cannot Miss This’ (2023) और ‘The Illusory World’ (2019)। इसके अलावा अवीवा एक पूर्व नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं। अवीवा ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की और ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म और कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की।
रेहान वाड्रा और अवीवा का साझा शौक
रेहान वाड्रा भी विजुअल आर्टिस्ट और फोटोग्राफर हैं। उनकी कला वाइल्डलाइफ, स्ट्रीट और कमर्शियल फोटोग्राफी पर केंद्रित है। दोनों की रुचि फोटोग्राफी में होने के कारण वे करीब आए और सात साल पुराने इस रिश्ते को परिवारों की नजदीकी ने और मजबूत बनाया। हालांकि सगाई और शादी की तारीखों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार सगाई नए साल की शुरुआत में होने की संभावना है।




