International

कौन थे वो तीन अफगान क्रिकेटर जिनकी पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में गई जान

काबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दो दिनों की झड़प के बाद हुआ सीजफायर अब टूट गया है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक की है, जिसमें तीन अफगान क्रिकेटरों सहित आठ लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में सात अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिन तीन क्रिकेटरों की मौत हुई है, उनके नाम कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून हैं। बोर्ड ने उन्हें “शहीद खिलाड़ी” बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है।

जानकारी के मुताबिक, ये तीनों खिलाड़ी एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेलने के लिए पक्तिका की राजधानी शरना गए थे। मैच खत्म होने के बाद जब वे उरगुन अपने घर लौट रहे थे, तभी वे एयर स्ट्राइक की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि हमला उस समय हुआ जब ये खिलाड़ी एक स्थानीय सभा में मौजूद थे।

कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून घरेलू क्रिकेट में लगातार सक्रिय थे और उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की उम्मीद थी। उनकी असमय मौत ने न सिर्फ अफगान क्रिकेट समुदाय को, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न केवल अपने खिलाड़ियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, बल्कि इस घटना के विरोध में पाकिस्तान में होने वाली ट्राई सीरीज से अपना नाम वापस लेने की घोषणा भी की है। विश्लेषकों का कहना है कि इस हमले के बाद अफगानिस्तान की ओर से भी कड़ा जवाबी रुख देखने को मिल सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH