पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ व कप्तान मोहम्मद हफीज ने अपने ट्विटर पर एक इंटरव्यू का विडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया ‘लाडला’ जिसके बाद से ही हर तरफ़ हैशटैग लाडला ट्रेंड करने लगा है। हफीज़ ने दावा किया है कि भारत या विशेष रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपने बड़े राजस्व स्रोतों के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत ‘लाड़-प्यार’ मिलता है।
मोहम्मद हफीज ने वीडियो में कहा, “मैं ज्यादा नहीं जानता, लेकिन मुझे पता है कि हमारे समाज में, जो भी कमाने वाला पुत्र होता है, उसे सबसे ज्यादा लाड किया जाता है, और सबसे अधिक चुम्मियाँ दी जाती हैं।”
इसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट प्रेमी मोहम्मद हफीज की विडियो को रिट्विट कर उनकी काफी सराहना कर रहे हैं। 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2022 के सुपर 4 दौर में एक बार फिर आमने-सामने होने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ़ पाकिस्तान ने अपने दूसरे मैच में हांगकांग को 155 रनों से हराकर सुपर 4 राउंड में प्रवेश कर लिया है।