नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारतीय मुक्केबाज़ लवलीना बोर्गोहैन ने अपना राउंड 16 का मुकबला जीत लिया है। लवलीना ने इस जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। लवलीना 75 kg की कैटेगरी में मुक्केबाजी करती हैं। आज के मैच में उन्होंने सभी राउंड अपने नाम किए।
इस से पहले लवलीना ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीत चुकी है। ऐसा करने वाली ये तीसरी मुक्केबाज़ खिलाड़ी है। इन से पहले विजेंदर सिंह और मैरी कॉम ने मुक्केबाज़ी में पदक जीता था।
अब लवलीना को अपना एक मैच और जीतना है। उसके बाद भारत का एक पदक और पक्का हो जाएगा।
=>
=>
loading...