दिल्लीः दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्क्वायड ने 10 साल बाद एक कत्ल का खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नि को गिरफ्तार किया है। जिस पर पुलिस ने 50,000 का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस ने आरोपी महिला को राजस्थान के अलवर से पकड़ा है। पति की हत्या के बाद से महिला फरार चल रही थी।
पुलिस के मुताबिक 22 मार्च 2011 को कापसहेड़ा में दिल्ली निवासी रवि का कत्ल हुआ था. इस हत्याकांड के बाद से ही रवि की पत्नी फरार चल रही थी। इस दौरान आरोपी महिला देश के अलग-अलग हिस्सों में छुपकर रहती रही। लेकिन अब 10 साल बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के स्पेशल ऑपरेशन स्क्वायड ने रवि की कातिल पत्नी शकुंतला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को खबर मिली थी कि शकुंतला राजस्थान के अलवर जिले में रह रही है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के स्पेशल ऑपरेशन स्क्वायड ने अलवर में दबिश देकर आरोपी शकुंतला को गिरफ्तार कर लिया।
ज्वाइंट सीपी (क्राइम) आलोक कुमार के मुताबिक शकुंतला ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि सन 2011 में उसकी शादी रवि के साथ हुई थी। लेकिन साथ ही कमल नामके शख्स के साथ उसके अवैध संबंध हो गए थे। जब ये बात रवि को पता चली तो वो इस अवैध संबंध का विरोध करने लगा। यही वजह थी कि शकुंतला और कमल ने मिलकर रवि कोपता चली तो वो इस अवैध संबंध का विरोध करने लगा। यही वजह थी कि शकुंतला और कमल ने मिलकर रवि को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
22 मार्च 2011 को प्लान के मुताबिक शकुंतला ने रवि से कहा कि वह उसे अपनी बहन के घर समालखा ले जाए। कमल सिंगला और गणेश कुमार पहले से ही सैंट्रो कार में उन दोनों का इंतजार कर रहे थे। शकुंतला को उसकी बहन के घर के पास छोड़ने के बाद कमल अकेले में बात करने के बहाने से रवि को अपने साथ ड्राइव पर ले गया। फिर रास्ते में सुनसान जगह देखकर कमल ने रस्सी से रवि का गला घोंट दिया।