रोहतक। हरियाणा के रोहतक के जाट कॉलेज के अखाड़े में शुक्रवार रात अंधाधुंध फायरिंग में पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। मारे गए लोगों में दो कोच और दो लेडी पहलवान शामिल हैं। जाट कॉलेज में ये सनसनीखेज वारदात कल रात सवा आठ बजे के करीब हुई। आरोप है कि कॉलेज के ही एक रेसलिंग कोच सुखविंदर ने अंधाधुंध फायरिंग करके सबको मौत के घाट उतारकर मौके से फरार हो गया।
मृतकों में मनोज कोच, उसकी पत्नी साक्षी, सतीश कोच, प्रदीप मलिक कोच, मनोज पहलवान, पूजा पहलवान है। वहीं, घायलों में मनोज का बेटा सरताज (उम्र 3 साल) और अमरजीत है।
दोनों का इलाज रोहतक पीजीआई और निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि हेड कोच मनोज ने आरोपी सुखविंदर को रेसलिंग की कोचिंग देने से मना किया था, जिसके बाद सुखविंदर ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
रोहतक के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए हमने दलों का गठन किया है। है।