लखनऊ। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच आज आईसीसी विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।
भारत अगर इस मैच को जीत लेता है, तो विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने के साथ-साथ सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर लेगा। वहीं, भारत इस विश्व कप में जीत का छक्का भी लगा देगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में आज 100वां मुकाबला खेला जाएगा।
यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है । इंग्लैंड फिलहाल विश्व कप प्वाइंट्स टेबल 5 मैच में एक जीत के साथ 10वें स्थान पर है। ऐसे में आज इंग्लैंड के लिए भी यह मैच बेहद ही जरूरी है।