Sports

WPL 2026: मुंबई इंडियंस ने फिर किया ‘चैंपियन कंबैक’, पुराने सितारों पर जताया भरोसा

Oplus_131072

नई दिल्ली।  मुंबई इंडियंस ने नई दिल्ली में हुई WPL 2026 के मेगा ऑक्शन में अपनी 2025 की विजेता टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को सफलतापूर्वक वापस पा लिया। टीम की मालिक नीता एम. अंबानी ने कहा कि उनकी रणनीति पुराने चैंपियन खिलाड़ियों को फिर से साथ लाने की थी। उन्होंने अमेलिया केर, शबनिम इस्माइल, साईका इशाक, सजाना और संस्कृति गुप्ता की वापसी को लेकर खुशी जताई। कप्तान हरमनप्रीत कौर, नैट स्किवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज़, अमनजोत कौर और जी. कमलिनी पहले से ही रिटेन थीं।

नीता अंबानी ने इस मौके पर कहा, “नीलामी का दिन हमेशा रोमांचक होता है। हमारी रणनीति यह थी कि जीत दिलाने वाली टीम को जितना हो सके वापस लाया जाए। मुझे अमेलिया केर की वापसी को लेकर बेहद खुशी है और हमारी चार ‘S’ यानी शबनिम, साईका, सजाना और संस्कृति का फिर से टीम के साथ शामिल होना शानदार है। साथ ही हम तीन युवा खिलाड़ियों—रहीला फिरदौस, नल्ला क्रांति रेड्डी और त्रिवेणी वशिष्ठ का भी टीम में स्वागत करते हैं। पूनम खेमनार, मिली इलिंगवर्थ और निकोला केरी को मुंबई-इंडियंस परिवार में शामिल करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है।”

नीलामी में मौजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “शुरू में थोड़ा नर्वस थी, लेकिन जिस तरह से हमने प्लानिंग की और हर किसी की भागीदारी रही। खासकर नीता मैम की, वह शानदार थी। उन्होंने हमेशा हमें सपोर्ट किया है। टीम के पुराने चेहरे फिर हमारे साथ हैं, जो बताता है कि टीम मैनेजमेंट को हम पर कितना भरोसा है।”

मुंबई इंडियंस ने विदेशी खिलाड़ियों निकोला केरी और मिली इलिंगवर्थ को शामिल किया, जबकि भारतीय युवा प्रतिभाओं नल्ला क्रांति रेड्डी, त्रिवेणी वशिष्ठ और रहीला फिरदौस को टीम में जगह मिली। पुराने सितारों और नई प्रतिभाओं के साथ मुंबई इंडियंस एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार दिखाई दे रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH