शाओमी ने रेडमी ब्रांड के तहत अपने नए स्मार्टफोन Redmi 10 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि अब आधिकारिक तौर पर मलेशिया में Redmi 10 को लॉन्च कर दिया गया है। उम्मीद है कि रेडमी 10 को अन्य बाजार में भी जल्द ही पेश किया जाएगा। Redmi 10 को तीन रैम और स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। Redmi 10 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
Redmi 10 की कीमत
Redmi 10 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 179 डॉलर यानी करीब 13,300 रुपये है, वहीं 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 199 डॉलर यानी करीब 14,800 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 219 डॉलर यानी करीब 16,300 रुपये है। फोन को कार्बन ग्रे, पेबल व्हाइट और सी ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
Redmi 10 की स्पेसिफिकेशन
Redmi 10 में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले एडैप्टिवसिंक है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में Mode 3.0 और सनलाइट डिस्प्ले का सपोर्ट है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
Redmi 10 का कैमरा
कैमरे की बात करें फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्स का मैक्रो और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi 10 की बैटरी
फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक भी है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ 22.5W का चार्जर बॉक्स में मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।