NationalTop News

दिल्ली: खतरनाक स्तर पर पहुंचा यमुना का जलस्तर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को भारी बारिश में बदहाल अवस्था में पहुंचा दिया है। यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, जिसके कारण आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आउटर रिंग रोड पर वजीराबाद ब्रिज से विकास मार्ग के बीच का रास्ता बंद किया गया है।

वहीं, महात्मा गांधी रोड का कालीघाट मंदिर से दिल्ली सेक्रेटेरिएट का रोड भी बंद किया गया है। अब पुलिस ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कमर्शियल वाहनों की आवाजाही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

एडवाइजरी के अनुसार इस प्रकार होगी यातायात व्यवस्था

गैर-नियत कमर्शियल वाहनों को दिल्ली में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें पूर्वी और पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेस वे की ओर मोड़ दिया जाएगा।

कमर्शियल वाहनों को मुकरबा चौक से डायवर्ट किया जाएगा।

मुकरबा चौक और वजीराबाद ब्रिज के बीच किसी भी व्यावसायिक वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी।

व्यावसायिक वाहनों को सराय काले खां से डायवर्ट किया जाएगा।

सराय काले खां और आईपी फ्लाईओवर के बीच किसी भी व्यावसायिक वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी।

गाजीपुर बॉर्डर से कॉमर्शियल वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा

कमर्शियल वाहनों को अक्षरधाम से डीएनडी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

अक्षरधाम और सराय काले खां के बीच किसी भी व्यावसायिक वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी।

इन रास्तों पर भी ट्रैफिक प्रभावित

दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीटर के जरिए बताया है कि नांगलोई बस स्टैंड से दिल्ली गेट की ओर जाने वाले मार्ग में फिरनी रोड, नजफगढ़ पर यातायात प्रभावित हुआ है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि फर्नीचर मार्केट के पास एक बस भी खराब हो गई थी, जिसके कारण जाम लगा है।

यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। अब पानी 208.46m पर पहुँच गया है। बढ़ते हुए जल स्तर के कारण, यमुना के आस पास की सड़कों पर आ गया है। आपसे अनुरोध है कि इन रास्तों पर ना जायें।

साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों का सुधार कार्य भी चल रहा है। टैफिक पुलिस ने बताया है कि विश्राम चौक, छोटू राम मार्ग, रोहिणी के सेक्टर -5 में यातायात बाधित रहेगा।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH