लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 73वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी को श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए फूलों की माला चढ़ाई।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गांधी जी की शिक्षाएं एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती हैं। उन्होंने विश्व को सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाया। हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
आपकी शिक्षाएं व आदर्श हमें 'रामराज्य' की संकल्पना के निकट ले जाती हैं और 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2021
वहीं, सीएम योगी ने ट्वीट किया, ‘विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपकी शिक्षाएं व आदर्श हमें ‘रामराज्य’ की संकल्पना के निकट ले जाती हैं और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती हैं।’