Top NewsUttar Pradesh

गाजियाबाद श्मशान हादसा: सीएम योगी ने आरोपी इंजीनियर और ठेकेदार पर रासुका लगाने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में श्मशान हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। गिरफ्त में आए अजय त्यागी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। उसके बाद आज ही वो कोर्ट में पेश किया जा सकता है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी इंजिनियर और ठेकेदार के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम NSAके तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम और कमिश्नर को नोटिस जारी कर पूछा है कि जब सितंबर में सरकार ने 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने का स्पष्ट निर्देश दिया था तो चूक क्यों हुई है।

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी ने मृ्तक परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और आवासहीन परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया करने के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 का अब भी इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH