लखनऊ। यूपी में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद अब अब सबकी निगाहें योगी के शपथ ग्रहण समारोह पर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ शपथ ग्रहण समारोह 21 मार्च को हो सकता है। इसके लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
शासन स्तर के अफसरों ने बुधवार को इकाना स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस बीच दिल्ली में योगी 2.0 मंत्रिमंडल के लिए नामों पर भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने मंथन शुरू कर दिया है। दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल पहुंच गए हैं।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे।
इसलिए चुना गया इकाना स्टेडियम
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसके अलावा एक हज़ार चार पहिया और 5000 दो पहिया गाड़ियां इस स्टेडियम के कैंपस के अंदर खड़ी हो सकती हैं. जरूरत पड़ने पर स्टेडियम कैंपस के अंदर अस्थाई हेलीपैड भी बनाया जा सकता है. स्टेडियम के अंदर 2 बड़े एलईडी स्क्रीन भी हैं, जिससे शपथ ग्रहण को लाइव दिखाया जा सकता है।