RegionalTop NewsUttar Pradesh

सरकार के चार साल पूरे होने पर बोले सीएम योगी- यूपी में आज अपराधियों में भय है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के चार साल आज यानी शुक्रवार को पूरे हो गए। इस मौके पर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘विकास पुस्तिका’ जारी की।

साथ ही यूपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ जोकि सरकार की उपलब्धि बड़ी है।

सीएम योगी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य की श्रेणी से हटकर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। यूपी सीएम ने कहा कि आज ईज़ ऑफ डूइंग की लिस्ट में भी यूपी नंबर दो है, हमने काफी लंबी छलांग लगाई है।

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते समय सीएम योगी ने अपराध से निपटने के सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा यूपी में आज सकारात्मक माहौल और अपराधियों में भय है।

हमने अपराधियों की 750 करोड़ की संपत्तियां जब्त की हैं। भूमाफिया के कब्जे से जमीनें छुड़ाई गईं हैं और उन पर विकास के काम किए जा रहे हैं। यही कारण है कि प्रदेश में आपराधिक मामलों में कमी आई है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique