Top NewsUttar Pradesh

योगी सरकार ने 25 दिसंबर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का किया ऐलान, 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी सख्ती

लखनऊ। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दहशत के बीच योगी सरकार ने 25 दिसंबर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। वहीं, शादी- बारात के आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ 200 लोगों की अनुमति होगी। सीएम योगी ने उच्चस्तरीय टीम-09 को दिशा-निर्देश दे दिए हैं।

बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। ऐसे में 25 दिसंबर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा। हर दिन रात्रि 11 बजे से सुबह 05 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।

इसके अलावा बाजारों में “मास्क नहीं, तो सामान नहीं” के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। सड़कों, कों बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य है। देश के किसी भी राज्य या विदेश से यूपी की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH