Uttar Pradesh

योगी सरकार ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की दी मंजूरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। पेट्रोल-डीजल, दूध, महंगी कॉपी-किताबों के बाद ये आम आदमी के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है।

यूपी सरकार ने इससे पहले लगातार तीसरे साल जनवरी 2022 में फीस बढ़ोतरी पर अंकुश लगाया था, जिसे अब हटा लिया गया है.। यूपी में अतिरिक्त मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला ने कहा कि प्राइवेट स्कूल शैक्षणिक सत्र 2022-23 से अपने यहां फीस बढ़ा सकते हैं।

लेकिन सिर्फ पांच फीसदी ही बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके लिए वर्ष 2019-20 के एकेडमिक सेशन को आधार माना जाएगा यानी कि तब जितनी फीस रही होगी, उसी पर 5 फीसदी का इजाफा किया जा सकेगा. इस आशय का पत्र सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेज दिया गया है |

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH