Top NewsUttar Pradesh

बंगाल में बीजेपी के आते ही गुंडे अपनी जान की भीख मांगते हुए, गले में तख्ती लटकाकर घूमेंगे: योगी आदित्यनाथ

कोलकाता। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि बंगाल के अंदर छल, बल व धोखे से ‘लव जिहाद’ की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। हम लोगों ने उत्तर प्रदेश में लव जिहाद से संबंधित सख्त कानून बनाया किन्तु बंगाल में अभी तक नहीं बन सका। कारण, तुष्टिकरण की राजनीति है, जिसके घातक दुष्परिणाम आने वाले समय में बंगाल में दिखाई पड़ेंगे। राम के बगैर भारत में कोई काम नहीं होता और जो राम द्रोही हैं, उनका भारत में कोई काम नहीं।आगामी 2 मई के बाद जब भाजपा की सरकार बंगाल में बनेगी तो गुंडागर्दी और अराजकता फैलाने वाले गुंडे अपनी जान की भीख मांगते हुए, गले में तख्ती लटकाकर घूमेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि गंगा मैया, उत्तराखंड से उ.प्र. होते हुए बिहार व झारखंड के रास्ते पश्चिमी बंगाल के गंगासागर तक जाती हैं। गंगा मैया, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के साथ हम सबको जोड़ती हैं लेकिन कुछ लोग बंगाल में रहकर अपने राजनीतिक स्वार्थों के चलते भारत की एकात्मता को चुनौती देने का कार्य कर रहे हैं। कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए पूरे बंगाल को तुष्टिकरण की भेंट चढ़ा देना चाहते हैं। हमें बंगाल को ‘तुष्टिकरण ‘की भेंट नहीं चढ़ने देना है।पश्चिम बंगाल में ‘जय श्री राम’ कहने पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है।मैं ममता दीदी से कहना चाहता हूं कि एक सरकार कभी उत्तर प्रदेश में थी, जिसने अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलवाई थी। उस सरकार का हश्र आपने देखा है क्या हो गया है? अब बारी बंगाल में टीएमसी सरकार की है।बंगाल के अंदर अराजकता पैदा करने वाले लोगों के साथ आखिर टीएमसी की कौन सी दोस्ती और कौन सा गठबंधन है?

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर कोई गो-हत्या नहीं कर सकता है। वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद अवैध स्लॉटर हाउस 24 घंटे के अंदर बंद कर दिए गए थे। बंगाल में भाजपा की सरकार आने पर सभी अवैध स्लॉटर हाउस बंद हो जाएंगे और गो-तस्करी भी बंद हो जाएगी।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH