EntertainmentTop News

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान, कैटरीन कैफ ने की तारीफ

मुंबईः अंशुला कपूर फिल्म इंडस्ट्री का वो चेहरा हैं, जिन्हें सब अर्जुन कपूर की बहन के रूप में जानते-पहचानते हैं. अंशुला उन स्टार किड्स में से हैं, जो बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा ना होकर भी मशहूर हैं. पर अब लगता है कि अंशुला भी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. दरअसल अंशुला की नई फोटो सोशल मीडिया पर जम के वायरल हो रही है। जिसमें उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन साफ देखा जा सकता है। वो इस फोटो में बेहद खूबसूरत और कमाल दिख रही हैं।

अंशुला का मैजिकल ट्रांसफॉर्मेशन
अंशुला कपूर अक्सर ही अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ पार्टीज और इवेंट्स में स्पॉट की जाती हैं. जिस वजह से वो हमेशा ही हेडलाइंस का हिस्सा होती हैं पर इस बार अंशुला खुद की फिटनेस को लेकर न्यूज में  छा गई हैं. अब आते हैं मेन टॉपिक पर असल में अंशुला फैट से फिट हो चुकी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रांसफॉर्मेंशन की तस्वीर पोस्ट की है.

मिरर सेल्फी लेती हुई अंशुला पहले के मुकाबले अब काफी फिट और परफेक्ट लग रही हैं. वजन घटने के बाद अंशुला में एक मैजिकल ट्रां सफॉर्मेंशन दिखाई दे रहा है. खुद में आये बदलाव की तस्वीर शेयर करते हुए अंशुला लिखती हैं, ‘अपना मेकअप उतारो, अपने बालों को नीचे आने दो. सांस लो. खुद को शीशे में देखो. क्या तुम खुद को पसंद नहीं करते? क्योंकिक्यों मैं तुम्हें पसंद करती हूं.’ ये लाइनें सिंगर कोल्बी कैलेट के गाने की हैं, जिसे अंशुला ने खुद के लिये बेहतर समझा.

कटरीना हुईं इंप्रेस
अंशुला कपूर ने अपनी फिटनेस जर्नी से हर किसी को चौंका चौं दिया है. वेट लूज होने के बाद सिर्फ आम लोग ही नहीं, हीं बल्कि सेलेब्स भी अंशुला से इंप्रेस नजर आये. इनमें से एक कटरीना कैफ भी हैं. कटरीना ने अंशुला की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, खुद को देखो. कटरीना के अलावा कोल्बी कैलेट, संजय कपूर, सुनीता कपूर और पूजा मखीजा समेत कई स्टार्स ने कमेंट करके उनकी तारीफ की हैं।

 

=>
=>
loading...