नई दिल्ली। अमेरिका के न्यूयॉर्क में भीषण गोलीबारी में अबतक 10 लोगों के मौत की खबर है। यहां सेना की वर्दी पहने 18 वर्षीय श्वेत युवक ने अमेरिका के बफेलो शहर के एक सुपरमार्केट में शनिवार को राइफल से अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।
यह घटना शनिवार की है, जब अधिकारियों को 1275 जेफरसन एवेन्यू स्थित स्टोर पर गोलीबारी की सूचना मिली। जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कई पीड़ित सुपरमार्केट के बाहर जमीन पर पड़े हैं और अन्य दुकान के अंदर हैं।
एफबीआई का एक दस्ता संदिग्ध से पूछताछ कर रहा है। जांचकर्ताओं को शक है कि बंदूकधारी ने पूरी घटना की लाइव स्ट्रीमिंग अपने हेलमेट पर लगे कैमरा के जरिए की। जो वीडियोज सामने आए हैं, उनमें वह पार्किंग लॉट में कार की फ्रंट सीट पर राइफल रखे नजर आ रहा है। गाड़ी से बाहर निकलते ही उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। फुटेज में संदिग्ध के सुपरमार्केट में घुसने और भीतर कई लोगों को गोली मारने के दृश्य भी हैं।