लखनऊ: सोशल मीडिया पर युवक बेसिक शिक्षा विभाग व प्रदेश की योगी सरकार के विरुद्ध कई माह से भ्रामक प्रचार कर रहा है। इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग की तरफ से पुलिस अधीक्षक साइबर सेल को पत्र लिखा गया है।
अपर परियोजना निदेशक रोहित त्रिपाठी ने पत्र में बताया कि खुद को डीएलएड/बीटीसी संघ का प्रदेश अध्यक्ष बताने वाला रजत सिंह लगभग 6 महीने से योजनाबद्ध तरीके से योगी सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग के विरुद्ध सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। उसके कृत्य युवाओं को पथ भ्रमित करते हुए आंदोलन के लिए भड़का रहे हैं। उसके कदम से सूबे में अराजकता व कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है।
अपर परियोजना निदेशक ने पुलिस अधीक्षक साइबर सेल से आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट व आईपीसी के तहत कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।