InternationalTop News

डोनाल्ड ट्रंप का Youtube अकाउंट भी हुआ सस्पेंड

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यू ट्यूब भी एक हफ्ते के लिए बैन कर दिया गया है। इसके पहले उनके ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर भी बैन लगाया गया था। यू ट्यूब ने इस पाबंदी के पीछे हिंसा फैलने की चिंता को बताया है।

यूट्यूब ने एक हफ्ते की पाबंदी लगाते हुए कहा कि उनके कुछ भी पोस्ट करने से हिंसा फैल सकती है। बता दें कि 20 जनवरी को अमेरिका में जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। लिहाजा इस फैसले को 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की दृष्टि के मद्देनजर देखा जा रहा है।

तीन नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार हुई और बाइडेन की जीत हुई। हालांकि अमेरिकी कांग्रेस द्वारा इसकी औपचारिक घोषणा से कुछ समय पहले यूएस संसद पर ट्रंप समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया था जिसे रोकने में पुलिस कार्रवाई करनी पड़ी थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH