लखनऊ। यूट्यूबर एलविश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी ने एलविश यादव को 2 सितंबर को पूछताछ के लिए ईडी ने अपने दफ्तर बुलाया था लेकिन वो ईडी के सामने हाजिर नहीं हुआ। अब दोबारा ईडी ने उन्हें पांच सितंबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है। ईडी ने उनसे कहा है कि जितने भी काम हैं उन्हें निपटाकर पूछताछ में ईडी के साथ कोआपरेट करें।
क्या है पूरा मामला
एलविश यादव पर आरोप है कि वो रेव पार्टी का आयोजन करते थे। उसमें वो पार्टी के अंदर जहरीले सांपो उनकी बाईट करवाकर लोगों को नशा करवाते थे। इस आरोप में यूटूबर के दोस्त राहुल यादव उर्फ फजिलपुरिया का भी नाम सामने आया है। नोएडा पुलिस का कहना है कि दोनों सांपो का जहर मार्केट में बेचते थे।
पिछले साल नोएडा पुलिस ने एक लॉन के अंदर छापा मारा था जहां से उसे पांच कोबरा सहित 9 जहरीले सांप मिले थे। साथ ही पुलिस ने 20 मिलीलीटर सांप का जहर भी जब्त किया था। पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान लॉन के अंदर एलविश यादव मौजूद नहीं था। बस शक के आधार पर उनसे पूछताछ की जा रही हैं।