International

इसराइल पर हुआ रॉकेट हमला, जवाब में इसराइल ने शुरू किया पलटवार

credits: Google

मध्य-पूर्व में एक बार फिर से तनाव बढ़ता दिख रहा है। समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार दक्षिणी लेबनान से इसराइल की ओर कई रॉकेट दागे गए हैं। एएफ़पी के अनुसार इस रॉकेट हमले की ज़िम्मेदारी ईरान समर्थित चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्लाह ने ली है। इसराइल की सेना का कहना है कि उसने लेबनान से हुए रॉकेट हमले के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई शुरू की थी। इससे पहले चार अगस्त को भी लेबनान से इसराइल में रॉकेट दागे गए थे।

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि उसने इसराइल से लगी लेबनान की सीमा पर रॉकेट दागे हैं। हिज़्बुल्लाह के बयान के अनुसार इसराइल के नियंत्रण वाले विवादित इलाक़े शेबा फार्म्स के खुले मैदान में दर्जनों रॉकेट छोड़े गए हैं। अभी तक किसी भी तरह के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है।

इसराइली रक्षा मंत्रालय ने अगले ट्वीट में लिखा है, ”लेबनान की ओर से इसराइल पर दागे गए 10 रॉकेट के जवाब में लेबनान के ठिकानों पर हमने जवाबी कार्रवाई शुरू की है। हम इसराइल के लोगों पर हमले का जवाब दिए ज़रूर देंगे।”

लेबनान की सेना का कहना है कि दक्षिणी लेबनान से रॉकेट दागे जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। इसराइल के प्रधानमंत्री बेनेटे नेफ़्टाली के ऑफिस से ट्वीट कर बताया गया है कि उत्तरी सीमा पर जो कुछ भी हुआ है, उसे लेकर प्रधानमंत्री को बताया गया है। अगले कुछ घंटे में इसराइली पीएम रक्षा मंत्री से बात करेंगे।

=>
=>
loading...