बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नहीं रहती हैं। लेकिन कटरीना जैसे ही फोटोज या वीडियोज अपलोड करती हैं वैसे ही वह वायरल हो जाते हैं। ऐसे में एक बार फिर कटरीना कैफ का एक लेटेस्ट पोस्ट वायरल हुआ है।
दरअसल कटरीना कैफ ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में कटरीना के कुछ फोटोज हैं, जिन में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। गुलाबी ड्रेस में कटरीना कहर ढा रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए कटरीना ने कैप्शन दिया, ‘कवर मी इन।’ इसके साथ ही सनशाइन का इमोजी इस्तेमाल किया है। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में भी ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘कवर मी इन सनशाइन’ बज रहा है।
कटरीना का वीडियो फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी पसंद कर रहे हैं। कटरीना के पोस्ट पर फिटनेस ट्रेनर यासमीन कराचीवाला ने कमेंट किया, ‘तुम मेरी सनशाइन हो।’ इसके साथ ही कटरीना के ‘फोन भूत’ को स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी ने स्माइल वाला इमोजी पोस्ट किया। कटरीना के इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं।