उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया को अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास की दिशा में आगे बढ़ने के कारण धमकी दी है। उत्तर कोरियाई शासन में ताकतवर मानी जाने वाली जोंग ने कहा है कि अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया का सैन्य अभ्यास ‘अतिक्रमण’ है। साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि उत्तर कोरिया अब अपनी रक्षात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए तेज़ी से काम करेगा।
किम जोंग उन की बहन की यह चेतावनी दक्षिण कोरिया की उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आई है जिसमें बताया गया है कि दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाएं चार दिन संयुक्त अभ्यास करेंगी और फिर उसके बाद 16-26 अगस्त तक कंप्यूटर की मदद से होने वाली ड्रिल्स में भी हिस्सा लेंगी।
किम यो जोंग ने कहा कि उन्हें यह बयान जारी करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी। वो यह इशारा कर रही थीं कि यह चेतावनी सीधे उनके भाई यानी किम जोंग उन की तरफ़ से आई है। जोंग ने उत्तर कोरिया की चेतावनी के बावजूद दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साझा सैन्य अभ्यास को “बेईमान वाला बर्ताव’ बताया। उन्होंने कहा, ”इससे दोनों देशों (अमेरिका और दक्षिण कोरिया) को ‘गंभीर सुरक्षा ख़तरे’ का सामना करने पर मजबूर होना पड़ेगा।”