Top NewsUttar Pradesh

ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम, दो पक्षों में हुई जमकर नारेबाजी

लखनऊ। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए आज एक टीम पहुंची। टीम के पहुंचने से पहले सड़क पर हंगामा और नारेबाजी होती दिखाई दी। एक पक्ष की ओर से हो रही नारेबाजी के बाद दूसरी पक्ष की तरफ से भी नारेबाजी होने लगी। पुलिस ने किसी तरह दोनों तरफ के लोगों को समझाया और सड़क से गलियों की ओर भगाया।

बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में वीडियोग्राफी होगी। दोनों पक्षों के वकील भी मौके पर पहुंचे एल। टीम के पहुंचने से पहले सड़क पर हंगामा और नारेबाजी हुई। हर हर महादेव और अल्लाह हूं अकबर के भी नारे लगाए गए।

ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस को उन्हें संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नमाज बाद कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। नमाज पढ़ने के बाद नारेबाजी की गई। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं। पुलिस और मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोगों ने शरारती तत्वों को दूर भगाया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH