मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपनी कला को लेकर काफी मिस किये जाते हैं। सुनील ने गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के रोल में उतर कर सारे फैंस का दिल जीत लिया था। दर्शक उन्हें फिर से अपने पुराने अवतार में देखना चाहते हैं। हाल ही में सुनील ग्रोवर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्टर का टशन देखते बन रहा है।
सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘वन लाइफ, तस्वीरें जल्द आप सबके सामने आएंगी।’ एक्टर ने पोस्ट में मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी को भी टैग किया है। वीडियो में सुनील लाल रंग की जैकेट और धूप का चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। कॉमेडियन की पोस्ट देख उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। उनके पोस्ट पर अबतक 26 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
वे कहते हैं, ‘अभी भी मेरे कबर्ड में सूट, साड़ियां रखी हुई हैं। मुझे अपने कैरेक्टर्स जब भी याद आते हैं, तो मैं इन कपड़ों को देख लेता हूं।’ सुनील ने बताया कि शो से उनकी कई अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। कपिल के साथ काम करने को लेकर सुनील ने एक शर्त भी रखी है। उन्होंने साफ-साफ कहा, ‘अगर कोई मुझे अच्छा ऑफर देता है, तो मैं काम करने से क्यों मना करूंगा।’