Entertainment

15 मार्च तक चलेगी फिल्म ‘सरबजीत’ की शूटिंग

1456812144_1march8_Aishwarya_Rai_and_Amit-Shah_released_the movie_poster_of_Sarabjit

मुंबई। फिल्म ‘सरबजीत’ की शूटिंग का तीसरा शेड्यूल पंजाब और दिल्ली में होने के बाद इसकी टीम ने इसके अंतिम शेड्यूल की शूटिंग इस सप्ताह शुरू कर दी। ऐश्वर्य राय बच्चन अभिनीत फिल्म की शूटिंग 15 मार्च पूरी हो जाएगी। फिल्म भारतीय नागरिक सरबजीत की बायोपिक है, जिसे पाकिस्तान ने आतंकवाद व जासूसी का दोषी पाया था और बाद में फांसी दे दी थी। फिल्म में रणदीप हुड्डा सरबजीत और ऐश्वर्य उनकी बहन दलबीर कौर की भूमिका निभाएंगी।

फिल्म में रिचा चड्ढा और दर्शन कुमार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। उमंग कुमार निर्देशित ‘सरबजीत’ का पोस्टर हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर केंद्रीय सड़क-परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में जारी किया गया। पोस्टर को इसके डिजाइन के लिए बॉलीवुड फिल्म समीक्षकों और दर्शकों से सराहना मिली है।

=>
=>
loading...