International

यूक्रेन का मालवाहक विमान बांग्लादेश में दुर्घटनाग्रस्त

FotorCreated133

कीव | बांग्लादेश में बुधवार को यूक्रेन का मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में चालक दल के चार सदस्य भी थे। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के वाणिज्य दूत सेवा विभाग ने अपने आधिकारिक फेसबुक पृष्ठ पर जारी बयान में चालक दल के दो सदस्यों की मौत की पुष्टि की। इस हादसे में एक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि एक लापता है। आधिकारिक बयान के जरिए बाद में चालक दल के लापता सदस्य की मौत की पुष्टि की गई। इस तरह इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, यूक्रेन इस दुर्घटना के कारणों और परिस्थितियों की जांच पर नजर बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि एंटोनोव एन-26 मालवाहक विमान बांग्लादेश के दक्षिणपूर्वी कॉक्स बाजार जिले में बंगाल की खाड़ी तट से उड़ान भरने के तुरंत बाद लगभग 9.05 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, बांग्लादेश की पुलिस ने इस हादसे में रूस के एक पायलट के भी मरने की बात कही है।

=>
=>
loading...