Uttar Pradeshलखनऊ

उप्र में अप्रैल से सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू

2053425795लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शहरों में अप्रैल से सौर ऊर्जा की स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। नगर विकास विभाग ने शहरों में सौर ऊर्जा की स्ट्रीट लाइट और जलापूर्ति प्लांट लगाने के लिए ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम नगरीय सौर पुंज योजना’ शुरू की है। इसके तहत शहरों में सौर ऊर्जा पावर प्लांट्स लगाए जाएंगे। नगर विकास के सचिव श्रीप्रकाश सिंह के मुताबिक, सोलर प्लांट लगाने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निकायों को इस आधार पर कंपनियों से करार करना होगा।

उन्होंने बताया कि निकाय इसके लिए राज्य सरकार तथा केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानक पर प्लांट स्थापित कराएंगे। कार्यदायी संस्था के रूप में केंद्र सरकार की संस्था को नामित किया जाएगा। चयनित की जाने वाली कार्यदायी संस्था के पास सौर ऊर्जा पावर प्लांट्स की स्थापना के लिए पर्याप्त अनुभवी व तकनीकी विशेषज्ञ होने चाहिए। इसके साथ ही संस्था का प्रतिवर्ष ढाई करोड़ या तीन वर्षो में 500 करोड़ रुपये का टर्नओवर होना चाहिए। प्लांट लगाने के लिए पांच साल की वारंटी की शर्त होगी। करार के समय चयनित होने वाली कंपनी से 15 प्रतिशत बैंक गारंटी ली जाएगी। संतोषजनक सेवा पर प्रत्येक वर्ष तीन प्रतिशत बैंक गारंटी वापस कर दी जाएगी।

=>
=>
loading...