International

चीन ने देश के प्रथम ई-वाणिज्य कानून का मसौदा पूरा किया

yourstory-e-commerce-2

बीजिंग। चीन ने देश के प्रथम ई-वाणिज्य कानून का मसौदा तैयार करने का काम पूरा कर लिया है। चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की वित्तीय एवं आर्थिक मामलों की समिति के उपाध्यक्ष उजितु ने कहा कि इस मसौदे को समीक्षा के लिए जितनी जल्दी हो सके समिति के हवाले किया जाएगा। उजितु ने कहा कि इसके बाद ई-कॉमर्स कानून के मसौदे को एनपीसी की स्थाई समिति के समक्ष विचार करने के लिए पेश किया जाएगा। यह विधेयक डेटा सुरक्षा और ग्राहकों के हितों के उल्लंघन से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए जरूरी है।

=>
=>
loading...