National

डेविड कोलमैन हेडली से 4 दिनों तक होगी पूछताछ

1454908651220

मुंबई | 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला मामले में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से एक विशेष अदालत में 22 मार्च से चार दिनों के लिए पूछताछ होगी। एक कानूनी अधिकारी ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। 26/11 आतंकवादी हमला मामले में मुख्य आरोपियों में से एक सैयद जैबुद्दीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल के वकील अब्दुल वहाब खान हेडली से पूछताछ करेंगे, जिससे फरवरी महीने की शुरुआत में अमेरिका की एक जेल से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए एक सप्ताह लंबी पूछताछ की गई थी।

इससे पहले खान ने मामले से संबंधित कुछ दस्तावेज व सीडी की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी। हेडली से पूछताछ विशेष टाडा न्यायालय के न्यायाधीश जी.ए.सनाप के समक्ष होगी। उल्लेखनीय है कि सरकारी वकील उज्‍जवल निकम ने हमले के संबंध में हेडली से एक सप्ताह लंबी पूछताछ की थी, जो 13 फरवरी को खत्म हुई।

=>
=>
loading...