लाहौर | पाकिस्तान फैशन एंड डिजाइन काउंसिल (पीएफडीसी) के नौवें संस्करण ‘सनसिल्क फैशन वीक-2016’ को सना सफीनाज, मुसी और मारिया बी जैसे विभिन्न डिजाइनरों ने ग्लैमर से सराबोर किया। चार दिनों का चलने वाला यह ‘सनसिल्क फैशन वीक-2016’ गुरुवार को शुरू हुआ है। इसका आयोजन हसन शहरयार द्वारा किया गया है।
अपने ‘शुगर रश’ संकलन के साथ कार्यक्रम का शुभांरभ करते हुए सना सफीनाज ने मंच पर आग लगा दी। सना के संकलन में सफेद महीन कपड़ों पर बनी फूलों की आकृतियां वाले परिधान शामिल थे। वहीं इस मौके पर डिजाइनर फरयाल आफताब और उनके सहयोगी मोइड यूसुफ ने ‘लास्ट नाइट’ नामक अपना खूबसूरत संकलन पेश किया। इस समारोह में पीएफडीसी के अध्यक्ष शेहिर सैगोल, गायिका मीशा शफी और विभिन्न डिजाइनर शामिल रहे।