Sports

कुका जल्द ही मार्सेलो ओलीविएरा का स्थान ले सकते हैं

cuca-atletico-mineiro-1457620596-800

रियो डी जेनेरियो। कुका को ब्राजीली फुटबाल क्लब पाल्मीरास का कोच बनाया जा सकता है। कुका जल्द ही मार्सेलो ओलीविएरा का स्थान ले सकते हैं, जिन्हें बुधवार को बर्खास्त किया गया था। ओलीविएरा ने 2013 और 2014 में क्रूजेरियो के लिए दो ब्राजील लीग खिताब जीते थे। कोपा लिबर्टाडोरेस के ग्रुप स्तर में उरुग्वे के क्लब नासियोनाल के हाथों मिली 1-2 की बार के बाद पाल्मीरास ने उन्हें पदमुक्त कर दिया था।

महाद्वीपीय प्रतियोगिता के ग्रुप स्तर में ग्रुप-2 में पाल्मीरास अभी दूसरे स्थान पर है। उसके खाते में तीन मैचों से चार अंक हैं। पाल्मीरास को रविवार को साउ पाउलो के खिलाफ लीग मुकाबला खेलना है और फिर 17 मार्च को उसे नासियोनाल से दूसरे चरण का ग्रुप मैच खेलना है। उससे पहले उसे हर हाल में नया कोच तलाशना होगा और इसी क्रम में कुका का नाम सामने आ रहा है।

=>
=>
loading...