Entertainment

अलग तरह की फिल्में, किरदार करना चाहते हैं: वरुण

varundhawan-judwaa2-759

मुंबई। अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह हमेशा अलग तरह की फिल्में और किरदार करना चाहते हैं और इसके लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि एक ही तरह की फिल्में और भूमिकाओं से हो सकता है कि दर्शक ऊब जाएं। स्काईबैग्स के ब्रांड एंबेसडर वरुण ने कंपनी के एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में फिल्मोद्योग में अपने अब तक के सफर के बारे में कहा, मुझे लगता है कि अभी बहुत कम वक्त हुआ है। मैं केवल कोशिश कर रहा हूं कि अच्छा काम कर सकूं। मैं कभी कोई फिल्म इस उद्देश्य से नहीं करता हूं कि वह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी।

वरुण ने कहा मेरा निर्णय हमेशा दर्शकों की पसंद से जुड़ा होता है। इसलिए मैं अलग-अलग किरदार निभाता हूं, जो रोजमर्रा की फिल्मों से हटकर हों। मेरी फिल्मों के संगीत, फिल्मांकन, निर्देशन में भिन्नता होती है। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ प्रतिस्पर्धा के सवाल पर वरुण ने कहा, मैं इन चीजों को इस नजरिए से नहीं देखता। मुझे लगता है कि हम एक ही जगह काम कर रहे हैं। फिल्म उद्योग एक लोकतांत्रिक स्थान है, यहां कामयाब होने के लिए केवल अच्छा काम करना जरूरी है। वरुण जल्द ही फिल्म ‘ढिशूम’ में नजर आएंगे।

=>
=>
loading...