Sports

मेल्डोनियम का सेवन करने के मद्देनजर रूस के 2 खिलाड़ी निलंबित

downloadमॉस्को। रूस के दो रग्बी खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवा-मेल्डोनियम का सेवन करने के मद्देनजर निलंबित कर दिया गया है।
देश के रग्बी संघ (आरआरएफ) ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, पुरुष रग्बी सेवन्स राष्ट्रीय टीम के एक खिलाड़ी को ए नमूने की जांच के नतीजों के बाद उसके बी नमूनों की जांच से इनकार कर दिया। बयान के मुताबिक, महिला रग्बी सेवन्स नेशनल टीम की एक खिलाड़ी का कहना है कि उसने किसी भी तरह की प्रतिबंधित दवा का सेवन नहीं किया है।

उसे बी नमूनों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा के अलावा रूस के आठ अन्य पुरुष और महिला खिलाडियों ने मेल्डोनियम का सेवन किया है। इन अन्य सात खिलाड़ियों में बाइएथलिट एडुवर्ड लेटीपोव, साइकलिस्ट एडुवर्ड वोरगानाव, फिगर स्केटर एकातेरिना बोबरोवा, स्पीड स्केटर पावेल कुलीझनीकोव, शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटर्स सेमियन एलीस्ट्राटोव, एकातेरिना कोन्सटान्टीनोवा और वॉलीबॉल खिलाड़ी एलेग्जेंडर मार्किन शामिल हैं। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने मेल्डोनियम को एक जनवरी से प्रतिबंधित दवाओं की सूची में रखा है।

=>
=>
loading...