Entertainment

जायन मलिक ने नए टैटू बनवाए

1401x788-42-59139252

लॉस एंजेलिस। संगीत बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के पूर्व सदस्य जायन मलिक ने नया हेयरस्टाइल अपनाया है और साथ ही उन्होंने तीन नए टैटू भी बनवाए हैं, जिनमें से एक उन्होंने अपने आगामी अलबम को समर्पित किया है। वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जायन ने अपने टैटू की झलक सबसे पहले इंस्टाग्राम पर दिखाई। जायन ने टैटू में एक पंछी और उसके आसपास ‘एम.ओ.एम’ (मॉम) लिखवाया हुआ था।

पहली नजर में जायन का टैटू अपनी मां त्रिशा को समर्पित दिखाई दे सकता है, लेकिन ध्यान से देखने पर यह उनकी नई एल्बम ‘माइंड ऑफ मी’ से जुड़ा दिखाई देता है। ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में उनकी गर्दन पर बने दो नए टैटू भी दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक पंछी का है और दूसरा एक फूल का है।

=>
=>
loading...