Sports

स्नूकर :चीन के डिंग जुनहुई, विश्व ग्रां प्री के सेमीफाइनल में पहुंचे

ding-junhui-happy-2012_2702888

लंदन। चीन के स्नूकर दिग्गज डिंग जुनहुई ने उत्तरी वेल्स के लानडुडनो में जारी लाडब्रोक्स वर्ल्ड ग्रां प्री स्नूकर चैम्पियनशिप में शुक्रवार को थाईलैंड के थेपचैय्या अन-नून को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व के 12वीं वरीयता प्राप्त जुनहुई का सामना इंग्लिश स्नूकर खिलाड़ी शॉन मर्फी से होगा।

मर्फी ने चीन के लियांग वेन्बो को 4-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जीत हासिल करने के बाद डिंग ने कहा, आज (शुक्रवार) का मुकाबला काफी मुश्किल था। मैंने अच्छे फार्म में रहने की पूरी कोशिश की। हालांकि, उन-नून ने अभ्यास मैचों से बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरे आत्मविश्वास और अच्छी लय के साथ यह मुकाबला खेला। शनिवार को मर्फी से होने वाले मुकाबले के बारे में डिंग ने कहा, कल (शनिवार) के मुकाबले में मुझे अवसरों को फायदा उठाना होगा। मैं किसी के भी खिलाफ खेलूं, मुझे बस अपना बेहतरीन प्रदर्शन देना है।

=>
=>
loading...