International

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला नैंसी रीगन को चीन ने श्रद्धांजलि दी

Part-WAS-Was2379775-1-1-1

न्यूयॉर्क। अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला नैंसी रीगन का शुक्रवार को साउथ कैलिफोर्निया के रोनाल्ड रीगन प्रेजिडेंशियल लाइब्रेरी में अंतिम संस्कार किया गया। चीन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध की पक्षधर थीं और इस दिशा में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की विधवा नैंसी डेविस रीगन का रविवार को 94 वर्ष की उम्र में उनके लॉस एंजेलिस स्थित घर में निधन हो गया था।

चीन ने अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह चीन-अमेरिका के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध थीं और उन्होंने दोनों देशों के संबंधों के विकास में सकारात्मक योगदान दिया। राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन साल 1984 में चीन के छह दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान नैंसी रीगन भी उनके साथ थीं। दंपत्ति ने बीजिंग और शियान में ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक स्थलों का दौरा किया था।

=>
=>
loading...