Entertainment

जस्टिन बीबर की भूल 11 साल के बच्चे ने सुधारी

justinx-large

लॉस एंजेलिस | जस्टिन बीबर के गीत ‘बॉयफ्रेंड’ में व्याकरण की एक भूल को एक 11 वर्षीय बच्चे ने सुधारा है। गीत में एक पंक्ति ‘इफ आई वॉज यॉर बॉयफ्रेंड, आई वुड नेवर लेट यू गो।’ में एक व्याकरण त्रुटी पर बच्चे को आपत्ति थी। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे के शिक्षक ने फेसबुक पर उसका पत्र पोस्ट किया, जिसमें उसने इस पर ध्यान दिलाया था कि बीबर के इस गीत में गलत व्याकरण का प्रयोग किया गया। उसने पत्र में लिखा था, “सही बोल होने चाहिए थे – ‘इफ आई वेयर यॉर बॉयफ्रेंड’। यह एक आम गलती है, जो आज ज्यादातर लोग करते हैं।”

बच्चे ने लिखा, “लेकिन अगर आप जैसा रोल मॉडल इसका सही इस्तेमाल नहीं कर सकता, तो हमें ऐसे व्याकरण का इस्तेमाल करने और पढ़ने का प्रयास क्यों करना चाहिए?” लड़के ने कहा कि वह निराश है कि बीबर, “अंग्रेजी भाषा के मूल नियमों का प्रयोग नहीं करते।” उसने जस्टिन को अपनी साथी गायिका बेयोन्से से कुछ चीजें सीखने को कहा।

=>
=>
loading...