Entertainment

कभी खत्म नहीं होगी मुख्य किरदार की मांग करने का चलन : सुप्रिया पाठक

22-Supriya-Pathak

मुंबई। दिग्गज कलाकार सुप्रिया पाठक का कहना है कि ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘नीरजा’, और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ की सफलता के बीच एक चीज समान है और वह है इन फिल्मों के सशक्त किरदार। सुप्रिया ने कहा कि भले ही बॉलीवुड मासाला हिंदी फिल्मों की शैली से निकलकर नई प्रवृत्ति की ओर रुख कर रहा हो, लेकिन कलाकारों का मुख्य किरदार की मांग करने का चलन समाप्त नहीं होगा।

सुप्रिया ने मीडिया को बताया, भले ही बॉलीवुड में मुख्य किरदारों की मांग का प्रचलन समाप्त नहीं होगा, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह किरदार पटकथा का एक मुख्य हिस्सा होते हैं। सुप्रिया ने कहा, यह बहुत अच्छी बात है कि फिल्म जगत किरदारों को अधिक महत्व दे रहे हैं और हिंदी मसाला फिल्मों की शैली से बाहर आ रहे हैं। सुप्रिया ने समाज में महिलाओं से संबंधित अवधारणाओं के बारे में यहां एयरटेल इंडिया की ओर से आयोजित एक समारोह में कहा कि एक रात में कुछ नहीं बदलता। इसमें बदलाव आएगा, लेकिन धीरे-धीरे।

=>
=>
loading...