National

राष्ट्रीयता मुद्दे पर लोकसभा की समिति का राहुल को नोटिस

426005-rahulgandhiserious700

नई दिल्ली | लोकसभा की आचार समिति ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी कथित दोहरी नागरिकता के मुद्दे पर नोटिस दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता वाली इस समिति के इस कदम की जानकारी भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को दी। मेघवाल ने संवाददाताओं को बताया, “आचार समिति ने राहुल गांधी को एक नोटिस भेजा है और उनका जवाब मिलने के बाद ही समिति इस मामले में कार्रवाई करेगी।” इस समिति के सदस्य मेघवाल ने कहा, “राहुल गांधी से नोटिस में पूछा गया है कि उन्होंने खुद को क्यों ब्रिटिश नागरिक घोषित किया? इससे जुड़ी शिकायत को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्वीकार कर आचार समिति को अग्रसारित किया था।”

जवाब में कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर कभी सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, “एक संसदीय समिति मामले की जांच कर रही है। इस पर आए किसी भी फैसले को गोपनीय समझा जाना चाहिए। लेकिन, श्री (राहुल) गांधी को एक भारतीय के रूप में अपनी पहचान साबित करने की जरूरत नहीं है।” सुरजेवाला ने कहा कि सरकार कांग्रेस की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह सलाह दी कि इसकी जगह सरकार को शराब कारोबारी विजय माल्या जैसे लोगों को देश में वापस लाने पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस को इस मामले को स्पष्ट करने की जरूरत है। आडवाणी की अध्यक्षता वाली 15 सदस्यीय आचार समिति में अर्जुन मेघवाल, करिया मुंडा (दोनों भाजपा), बी. महताब (बीजू जनता दल), निनांग इरिंग (कांग्रेस) और अक्षय यादव (समाजवादी पार्टी) शामिल हैं।

=>
=>
loading...