Business

चीन सरकार ने निवेश को दिया बढ़ावा

ChinaFlagImage1

बीजिंग | चीन सरकार ने जनवरी के अंत तक देश की प्रमुख परियोजनाओं में अपना निवेश बढ़ाकर 5,300 अरब युआन (818 अरब डॉलर) कर दिया है, जो पिछले साल के अंत की तुलना में 253.2 अरब युआन अधिक है। समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि संभावित जोखिमों के बावजूद यह निवेश अपरिहार्य है। यदि चीन अपनी औसत आर्थिक विकास दर को अगले पांच साल तक 6.5 प्रतिशत से अधिक रखना चाहता है। राष्ट्रीय सांख्यिकीय ब्यूरो (एनबीएस) ने शनिवार को बताया कि चीन का अचल संपत्ति निवेश पिछले साल की समान अवधि की तुलना में जनवरी और फरवरी में 10.2 प्रतिशत बढ़कर 3800 अरब युआन हो गया है।

चीन सरकार का निवेश बढ़ाने का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब घट रहे निर्यात की वजह से आर्थिक विकास दर घटी है। चीन का निर्यात 2015 में 2.8 प्रतिशत घटा है। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स के मुताबिक, डॉलर के संदर्भ में फरवरी में निर्यात साल-दर-साल आधार पर 25.4 प्रतिशत कम दर्ज किया गया है। चाइना मर्चेट्स बैंक के वरिष्ठ विश्लेषक लियू डोंगलियांग ने कहा कि चीन में 2015 में खपत बढ़ी है लेकिन इसमें हुई वृद्धि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर बढ़ाने के लिए पर्याप्त नहीं है।

=>
=>
loading...