Entertainment

चीनी-मलेशियाई अभिनेत्री मिशेल ,गुडविल एंबेसडर नियुक्त

michelle-yeoh-181370709-getty-2

संयुक्त राष्ट्र। युनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) ने मंगलवार को मशहूर चीनी-मलेशियाई अभिनेत्री मिशेल योह को अपनी नई गुडविल एंबेसडर नियुक्त किया। मलेशिया में जन्मीं मिशेल हाल में लांच किए गए सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) के प्रति जागरूकता लाने और इसके लिए समर्थन जुटाने का काम करेंगी। वैश्विक नेताओं ने पिछले साल सितंबर में अगले 15 वर्षो में वैश्विक विकास प्रयासों के लिए एसडीजी के खाके को स्वीकृति दी।

मिशेल ने न्यूयॉर्क में यूएनडीपी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं वहां उन लोगों के लिए रहना चाहती हूं, जो इस दुनिया में पीछे छूट गए हैं। उनके इस तरह पीछे रहने की वजह फिर चाहे अभावस्तग्रस्त इलाकों में गरीबी में जन्म लेना हो या फिर महिला के रूप में जन्म लेना हो। उन्होंने कहा, मैं यूएनडीपी के गुडविल एंबेसडर के रूप में वो सब काम करना चाहती हूं, जिनसे मैं लोगों की बाधाओं से उभरने में मदद कर सकूं और एक बेहतर जिंदगी दे सकूं।

=>
=>
loading...