International

रूस जॉन केरी के संभावित दौरे पर विचार-विमर्श कर रहा

D50125D3-4CD1-4C4E-9D75-C9D921EE4027_mw1024_s_n

मास्को। रूस का विदेश मंत्रालय अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी के रूस दौरे की संभावनाओं पर विचार कर रहा है। रूस की समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने मंगलवार को रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से यह बात कही। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि उनकी सीरिया से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए रूस का दौरा करने और रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव एवं राष्ट्रपति व्लीदिमीर पुतिन से मुलाकात करने की योजना है।

उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि यह दौरा कब होना है। उनके प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि रूस दौरा अगले मंगलवार को हो सकता है। उस वक्त अमेरिका के शीर्ष राजनयिक व राष्ट्रपति बराक ओबामा क्यूबा के दौरे से लौट चुके होंगे। केरी पिछले साल दिसंबर में रूस दौरे पर गए थे।

=>
=>
loading...