International

क्यूबा, अमेरिका के बीच डाक सेवा बहाल

havana-cuba-jose-marti-international-airportहवाना। अमेरिका का प्रथम डाक विमान हवाना पहुंचने के साथ ही क्यूबा और अमेरिका के बीच डाक सेवा बहाल हो गई है। ‘क्यूबन न्यूज एजेंसी’ (एसीएन) की रिपोर्टों के मुताबिक, आईबीसी विमान सेवा कंपनी का विमान बुधवार को हवाना के जॉश मार्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा। अमेरिका की डाक सेवा के निरीक्षक कार्लोस रॉड्रिगेज ने क्यूबा की सरकारी डाक कंपनी ‘कोरेस डी क्यूबा’ के अध्यक्ष कार्लोस असेन्सियो को एक पत्र सौंपा।

यह पत्र औपचारिक रूप से दोनों देशों के बीच पत्रों और पार्सलों को सीधे भेजने की पहल है, जो दोबारा की गई है कोरेस डी क्यूबा के उपाध्यक्ष जोराया ब्रावो ने एसीएन को बताया कि 25 मार्च से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तीन साप्ताहिक उड़ान सेवाएं मियामी से हवाना के लिए रवाना होंगी। दोनों देशों के सभी डाकघर अब इस हवाई मार्ग से भेजे जा रहे डाक स्वीकार कर रहे हैं। क्यूबा और अमेरिका के बीच सीधी डाक सेवाओं को बहाल करना दोनों देशों के बीच संबंधों को बहाल करने की क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की पहल का हिस्सा है।

=>
=>
loading...