International

जर्मनी ने इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास और स्कूल को बंद किया

download (1)अंकारा | जर्मनी ने सुरक्षा संबंधी खतरों के मद्देनजर तुर्की के इस्तांबुल में गुरुवार को अपने महावाणिज्य दूतावास तथा एक हाईस्कूल को बंद कर दिया। निजी तौर पर संचालित जर्मन हाईस्कूल ने एक बयान में कहा कि स्कूल एक दिन के लिए बंद रहेगा। महावाणिज्य दूतावास व स्कूल, दोनों तकसीम स्क्वायर के पास स्थित हैं। अंकारा में रविवार को एक कार बम हमले के बाद तुर्की में हाई अलर्ट है। इस हमले में 37 लोगों की मौत हो गई थी। इस्तांबुल में जनवरी में हुए एक फिदायीन हमले में जर्मनी के 12 पर्यटकों की मौत हो गई थी।

=>
=>
loading...